कोरबा : बालको काली मंदिर पहुंची लोकसभा सांसद श्रीमती महंत

कोरबा : बालको काली मंदिर पहुंची लोकसभा सांसद श्रीमती महंत
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : बालको काली मंदिर पहुंची लोकसभा सांसद श्रीमती महंत






कोरबा, 18 जनवरी (हि. स.) बंगाली कल्चरल एसोसिएशन बालको द्वारा तीन दशक पूर्व स्थापित काली मंदिर का जीर्णोद्वार कर भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। नये स्वरूप में निर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न हुई। कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने गुरुवार को बालको काली मंदिर पहुंचकर माता की आराधना कर क्षेत्रवासियों के लिये सुख-समृद्धि की कामना की। सांसद ने मंदिर का भव्य स्वरूप और साज-सज्जा के साथ-साथ माता की आकर्षक मूर्ति को देखकर अभिभूत हुईं।

सांसद श्रीमती महंत ने माता का प्रसाद ग्रहण कर एसोसिएशन के प्रयास से जीर्णोद्धार हुई काली मंदिर की सराहना की। इस मौके पर सांसद श्रीमती महंत के साथ जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, प्रशांति सिंह, बालको ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, विकास डालमिया, गिरधारी बरेठ सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story