कोरबा वन मण्डल के पसरखेत रेंज में मिला 12 फिट का किंग कोबरा

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा वन मण्डल के पसरखेत रेंज में मिला 12 फिट का किंग कोबरा


कोरबा वन मण्डल के पसरखेत रेंज में मिला 12 फिट का किंग कोबरा


























कोरबा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं। जिले में लगातार विभिन्न क्षेत्रों से आए दिन दुर्लभ और विलुप्त जीवों का मिलना इसका प्रमाण हैं। मध्य भारत में पाए जानें वाला सर्प किंग कोबरा का छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला में मिलना यह अपने आप में अदभूत हैं ।

फिर एक बार कोरबा जिले के पसरखेत में 12 फीट का किंग कोबरा दिखाई दिया। मंगलवार की सुबह ग्राम छुईढोढा निवासी इतवार सिंह अपने घर के बाड़ी में पहुंचा ही था कि कुंडली मार कर बैठे विशालकाय किंग कोबरा (पहाड़ चित्ती) को देख कर भाग खड़ा हुआ।जिसके पश्चात् इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।

जिस पर वनमण्डलाधिकारी कोरबा पी अरविंद के निर्देशानुसार उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी तोषी वर्मा की उपस्थिति में जितेंद्र सारथी के द्वारा रेस्क्यू चालू किया गया। रेस्क्यू कर उसे बैग में डाला गया फिर उसे घने जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story