कोरबा में करंट लगने से लाइनमैन की मौत
कोरबा, 03 मई (हि.स.)। जिले के गजरा चौक के रहने वाले लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद उसका साथी मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइनमैन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बांकीमोगरा के रहने वाले ज्वाला प्रसाद खूंटे (31वर्ष) एसईसीएल के विभागीय किसी कर्मचारी के बदले में लाइनमैन का काम करता था। इसके एवज में उसे 12 हजार रुपये मिलते थे। मिली जानकारी केअनुसार ज्वाला प्रसाद खूंटे शुक्रवार सुबह 11 बजे घर के पास क्वार्टर में लाइन बनाने अपने एक सहयोगी गुड्डू के साथ गया हुआ था। अचानक बिजली के वायर में करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में आकर घटनास्थल पर ही लाइनमैन की मौत हो गई।
वहीं उसके साथ आया साथी वहां से भाग गया। आसपास के लोग ही लाइनमैन को बाकीमोंगरा के एसईसीएल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इधर घटना से पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी सकते में आ गए। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि युवक कब से काम कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।