धमतरी : कोलियारी-दोनर सड़क निर्माण शुरू, पाइप बिछाने में अनियमितता का आरोप

धमतरी : कोलियारी-दोनर सड़क निर्माण शुरू, पाइप बिछाने में अनियमितता का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : कोलियारी-दोनर सड़क निर्माण शुरू, पाइप बिछाने में अनियमितता का आरोप


धमतरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। कोलियारी-दोनर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन निगरानी के अभाव में निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। सड़क पर गांव-गांव में पुलिया निर्माण होना है, लेकिन पुल निर्माण करने की बजाय बिना बेस के पाइप डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से करते हुए निर्माण कार्यों की निगरानी करने की मांग की है।

ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग के अनुसार शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब कोलियारी, खरेंगा-दोनर व जोरातराई सड़क मार्ग निर्माण शुरू हो चुका है। शुरूआती दौर में सड़क के साइड सोल्डर की सफाई के साथ ही बरसाती पानी निकासी के लिए आरसी ह्यूम पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसके गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिना बेस बनाए ही पाइप को लगाया जा रहा है। इससे सड़क की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। सड़क संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू ने कहा कि क्षेत्र की आम जनता की भावनाओं के अनुरूप सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूरे मापदंड में किया जाना चाहिए, क्योंकि इस कार्य में हजारों लोगों की शारीरिक मानसिक आर्थिक योगदान जुड़ा हुआ है। साथ ही अनेक लोगों की जान भी चली गई है। आने वाली पीढ़ी को कोई समस्या न हो, इसलिए सड़क की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति के हिरेंद्र साहू ने कहा कि सड़क निर्माण क्षेत्र के भविष्य को संवारने वाला एक ठोस कदम है, इसलिए इस कार्य में लापरवाही न बरतते हुए सुविधाजनक अच्छी सेवा क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो जाए। इसके लिए सड़क निर्माण संघर्ष समिति हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है।ग्रामीण गौतम साहू, हेमंत चन्द्राकर, खिलावन चन्द्राकर, निरंजन साहू आदि ग्रामीणों ने निरीक्षण में देखा कि 27 अपै्रल को जो काम बिना बेस के किया था। शिकायत पर 28 अप्रैल को उस हिस्से में आधा बेस कर पाट दिया गया। निर्माण एजेंसी की इस लापरवाही की शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे। समय रहते इस अनियमितता को सुधार कर मजबूत सड़क बनाए और बेहतर ढंग से पुल-पुलिया बनाने की मांग की गई है। ग्रामीण भगवती विश्वकर्मा, गजेन्द्र सहाू, तामेश्वर साहू, कांशीराम, शेखन साहू, प्रेमू चन्द्रवंशी, बोधन साहू, हेमलाल, प्रिंस, प्रदीप, खेमलाल बंदे, राकेश ध्रुव, मनहरण चक्रधारी, तेजराम चक्रधारी, तुलेश्वर ने कहा कि कार्य में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से करेंगे। उनका कहना है कि समय रहते इसकी गुणवत्ता सुधारा नहीं गया, तो ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story