मकर संक्रांति से पहले सजी पतंग की दुकानें आसमान में छाया रंगों का उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति से पहले सजी पतंग की दुकानें आसमान में छाया रंगों का उत्सव


धमतरी, 13 जनवरी (हि.स.)।मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर में उत्सव का माहौल बन गया है। 14 जनवरी को मनाए जाने वाले इस पर्व से पहले ही बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। मकर संक्रांति को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का पर्व माना जाता है, जो नई ऊर्जा, उत्साह और समृद्धि का प्रतीक है। घर-घर तिल के लड्डू और पापड़ी बन रही है, वहीं बच्चों से लेकर युवाओं तक में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

मकर संक्रांति का सबसे रोमांचक आकर्षण पतंगबाजी है। इन दिनों बाजारों में रंग-बिरंगी और आकर्षक पतंगों से दुकानें सज गई हैं। छुट्टियों के कारण बच्चे सुबह से शाम तक छतों पर पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। आसमान में उड़ती रंगीन पतंगें मानो पर्व की खुशी को और भी बढ़ा रही हैं। पतंग की दुकानों पर बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। वे अपनी पसंद के रंग, डिजाइन और संदेश वाली पतंगें खरीद रहे हैं। बनियापारा स्थित नेहाल काइट सेंटर के संचालक मोहम्मद हफीज ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगों की अच्छी बिक्री होती है। इसके अलावा स्कूलों में आयोजित विशेष कार्यक्रमों के लिए भी बच्चे पतंग खरीदने आते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार खास संदेश लिखी पतंगों की मांग अधिक है। बाजार में पांच रुपये से लेकर 60 रुपये तक की पतंगें उपलब्ध हैं।

चीनी मांझा नहीं बेच रहे दुकानदार:

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों द्वारा चीनी मांझा नहीं बेचा जा रहा है। मोहम्मद हफीज ने बताया कि चीनी मांझा बेहद खतरनाक होता है, इसलिए केवल सामान्य धागे वाले मांझे की ही बिक्री की जा रही है। कुल मिलाकर मकर संक्रांति को लेकर धमतरी में उल्लास और उमंग का माहौल है। बाजारों की चहल-पहल और आसमान में उड़ती रंगीन पतंगें इस पर्व की खुशियों को बयां कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story