अंबिकापुर: गांधी स्टेडियम में फिर सजेगा पतंगों का आसमान, 15 जनवरी को होगा भव्य पतंग महोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर: गांधी स्टेडियम में फिर सजेगा पतंगों का आसमान, 15 जनवरी को होगा भव्य पतंग महोत्सव


अंबिकापुर: गांधी स्टेडियम में फिर सजेगा पतंगों का आसमान, 15 जनवरी को होगा भव्य पतंग महोत्सव


अंबिकापुर: गांधी स्टेडियम में फिर सजेगा पतंगों का आसमान, 15 जनवरी को होगा भव्य पतंग महोत्सव


अंबिकापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सरगुजा जिले के अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में एक बार फिर रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजने जा रहा है। प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए सरगुजा सेवा समिति द्वारा 15 जनवरी को पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बीते 18 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता ने शहर में अपनी अलग पहचान बना ली है और हर साल बड़ी संख्या में पतंगबाज इसमें हिस्सा लेते हैं।

इस वर्ष भी गांधी स्टेडियम में ‘पतंग काटो प्रतियोगिता’ और ‘फैंसी पतंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा, जहां प्रतिभागी अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होंगे और महोत्सव का रोमांच और भी बढ़ेगा।

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरगुजा सेवा समिति ने चायनीज माझा के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है। प्रतियोगिता से पूर्व सभी प्रतिभागियों के धागों की समिति द्वारा जांच की जाएगी और केवल जांच में सफल पाए जाने वाले प्रतिभागियों को ही प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और पतंग प्रेमियों को एक बार फिर यादगार नज़ारा देखने को मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story