डेढ़ महीने से प्रभावित किरंदुल यात्री ट्रेन सेवा संचालन 26 सितंबर तक निलंबित
दंतेवाड़ा, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के किरंदूलवासियों के लिए रेल सेवा शुरू होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर रेलवे ने बारिश की बात कहते हुए रेल सेवा किरंदूल तक नही करने का फैसला लिया है। रेलवे ने एक बार फिर सूचना जारी करते हुए किरंदूल रूट में यात्री ट्रेनों का संचालन 26 सितंबर तक नही करने की बात कही है। इस तरह करीब डेढ़ महीने से यह सेवा प्रभावित है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि केके लाइन में लगातार बारिश की जानकारी मिल रही है। किरंदुल क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है। इसलिए इस रूट में विशाखापटनम- किरंदूल पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस दोनों का संचालन 26 सितंबर तक रोकने का फैसला लिया है। इस दौरान यह ट्रेनें सिर्फ दंतेवाड़ा तक ही चलेंगी। विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या विशाखापत्तनम - किरंदुल पैसेंजर स्पेशल दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन नंबर किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 20 से 26 सितंबर तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।