जगदलपुर : किरण देव ने वर्षा ऋतु में आहार व योग अभ्यास के कलेंडर का किया विमोचन
जगदलपुर, 21 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर में शहर के प्रतिनिधि और अधिकारियों के मौजूदगी में स्थानीय पंजीकृत संस्था अग्निहोत्र पर्यावरण सेवा समिति ने वर्षा ऋतु में किस तरीके से एक मनुष्य का आहार और योग अभ्यास होना चाहिए, इस पर एक कैलेंडर का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर के विधायक किरण देव ने किया। संस्था के सीएस साहू ने इस कैलेंडर के माध्यम से बताया कि आने वाले वर्षा कालीन के समय पर किस तरह का आहार होना चाहिए और कौन-कौन से योग के आसन कम समय पर करना चाहिए इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस कैलेंडर के माध्यम से सब्जी-भाजी और स्थानीय भोज्य पदार्थ को अपने रसोई घर में उपयोग करने के संबध में बताया गया है।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, पूर्व युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, योग समिति के प्रदेश प्रभारी मनोज पाणिग्रही के साथ अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।