रायपुर: खुटेरी जलाशय मंदिर हसौद में डूबने से तीन छात्रों की मौत

रायपुर: खुटेरी जलाशय मंदिर हसौद में डूबने से तीन छात्रों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर: खुटेरी जलाशय मंदिर हसौद में डूबने से तीन छात्रों की मौत


रायपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर से लगे खुटेरी जलाशय मंदिर हसौद में गुरुवार को तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।तीनों छात्र पिकनिक मनाने गए हुए थे,तभी नहाने के दौरान तीनों बांध में डूब गए।

खुटेरी जलाशय के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने इन छात्रों को डूबते देखा था। इसके बाद वे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी। मंदिर हसौद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने युवकों की खोजबीन की। जब उनकी लाश नहीं मिली तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

पुलिस के अनुसार तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के है, जो घूमने आए थे। दो लड़कों आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद हो चुका है।तीसरा आदित्य झा है जिसकी तलाश जारी है। मौके पर पहुंची थाना मंदिर हसौद पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story