खारुन ग्रीन्स के एक घर में मिला दो भाइयों का शव
रायपुर, 8 जून (हि.स.)। राजधानी रायपुर से सटे कुम्हारी थाना क्षेत्र के खारुन ग्रीन्स के एक घर में शनिवार सुबह दो भाइयों की लाश मिली है। पड़ोसियों ने सुबह तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। दोनों शव दो से तीन दिन पुराने लग रहे हैं। जिसकी कारण घर से दुर्गंध आ रही थी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने कुम्हारी थाना पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब वह अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई और देखा तो कमरे में दो लोगों के सड़ी-गली लाश पड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं। दोनों की पहचान हिमांशु शर्मा और सुधांशु शर्मा के रूप में की गई है। वो दोनों घर पर अकेले रहते थे। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
पड़ोसियों से पूछताछ करने पर यह भी पता चला कि दोनों नशे के आदी थे। दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है। कुम्हारी थाना पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।