राज्य में लक्ष्य का 59 प्रतिशत बोनी पूर्ण
रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जुलाई चालू खरीफ सीजन में अब तक लक्ष्य का 59 प्रतिशत बोनी पूर्ण हो चुका है। जबकि इस सीजन के राज्य सरकार द्वारा 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों के बोनी का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 28.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।