जगदलपुर : कवासी लखमा हुए अस्वस्थ, उल्टी व सीने में दर्द की शिकायत
जगदलपुर, 5 जून (हि.स.)। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और कोंटा विधानसभा से विधायक कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव हारने के बाद से वे बेचैन थे, रात में उन्हें उल्टियां हुईं। बुधवार सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने पहुंची। फिलहाल स्थिति ठीक बताया जा रहा है कि उन्हें आराम करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप ने कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा को 55 हजार 245 वोटों से हराया है। भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप को चार लाख 58 हजार 398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को चार लाख तीन हजार 153 वोट मिले। बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।