दंतेवाड़ा : कटेकल्याण तहसीलदार की वाहन डिवाइडर से टकराई

WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : कटेकल्याण तहसीलदार की वाहन डिवाइडर से टकराई


दंतेवाड़ा, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के कटेकल्याण में पदस्थ तहसीलदार आशा मौर्य की शासकीय वाहन सोमवार देर रात पार्क के पास डिवाइडर से टकरा गई। लेकिन हादसे के वक्त तहसीलदार कार में सवार नहीं थी। नशे की हालत में तहसीलदार का चपरासी और वाहन चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए अंबेडकर पार्क के पास डिवाइडर से वाहन टकरा गई। पुलिस नशे में धुत वाहन चालक और चपरासी को पकड़ लिया है।

पुलिस ने आज मंगलवार काे बताया कि घटना के वक्त तहसीदार वाहन में सवार नहीं थी। घटना से शासकीय वाहनों के दुरुपयोग और नशे में वाहन चलाने के गंभीर मामलों में एक और जुड़ गया है। दंतेवाड़ा पुलिस के सामने वाहन चालक और एक प्यून, जो नशे की हालत में पाए गए, ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान चपरासी ने बताया कि तहसीलदार आशा मौर्य किसी अन्य वाहन से चली गई थीं, जबकि वे और चालक बस स्टैंड के पास महुआ शराब का सेवन करने से शराब के नशे में होने के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story