रायपुर : कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ, नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

रायपुर : कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ, नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ, नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


रायपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ हो गया है। श्रद्धालु सुबह से ही खारुन नदी में शाही स्नान कर दीपदान करते नज़र आये। खारुन नदी के तट महादेवघाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है। इस नदी के तट पर प्राचीन हटकेश्वरनाथ शिवमंदिर है। जहां के शिवलिंग स्वयंभू माने जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि हर साल महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन के महीने में इस जगह पर मेला लगता है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नदी में स्नान करते हैं। पुन्नी स्नान करने वालों के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई है। आज सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु खारुन नदी में स्नान करने के साथ ही हटकेश्वरनाथ का दर्शन करेंगे। इस दौरान श्रद्धालु यहां लगने वाले पारंपरिक मेले का आनंद भी लेंगे। यह मेला 27 नवंबर से 29 नवंबर तक तीन दिनों तक चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story