करैहा आश्रम के कक्षा दूसरी के छात्र की उल्टी व चक्कर से मौत

WhatsApp Channel Join Now
करैहा आश्रम के कक्षा दूसरी के छात्र की उल्टी व चक्कर से मौत


करैहा आश्रम के कक्षा दूसरी के छात्र की उल्टी व चक्कर से मौत


धमतरी, 17 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक स्थित सरकारी आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा दूसरी के एक छात्र को उल्टी होने व चक्कर आने के कुछ समय बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। यह घटना 15 अगस्त के दिन की है। छात्र की मौत कैसे हुई है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

नगरी ब्लाक अंतर्गत शासकीय आदिवासी आश्रम करैहा में रहकर छात्र ओमन कुमार गोड़ सात वर्ष ग्राम मांडरदरहा, ब्लाक नरहरपुर जिला कांकेर कक्षा दूसरी की पढ़ाई कर रहा था। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद दोपहर को अन्य बच्चों के साथ ओमन भी खाना खाने बैठ रहा था, तभी उन्हें अचानक उल्टी हुई और चक्कर आने के बाद वह बेहोश गया। इसकी जानकारी अन्य बच्चों ने यहां के छात्रावास अधीक्षक समेत कर्मचारियों को दिए। बेहाश स्थिति में उन्हें कार में बिठाकर कर्मचारियों ने तत्काल करैहा में संचालित अस्पताल ले गए। यहां छात्र की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर ले गए, जहां डाक्टर ने छात्र ओमन को मृत घोषित कर दिया। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

छात्र की मौत होने की खबर आश्रम कर्मचारियों ने उनके पालक राधेलाल गोड़ को दिए। स्वजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और उनकी मौजूदगी में मृत बालक का पोस्टमार्टम किया गया। छात्र की मौत कैसे हुई है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। छात्रावास अधीक्षक बीरेन्द्र नेताम ने बताया कि छात्र को सामान्य उल्टी हुई और बेहोश हो गया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। आश्रम अधीक्षक बीरेन्द्र नेताम ने बताया कि 12 अगस्त को ही यहां रहने वाले सभी 65 बच्चों की सेहत की जांच गट्टासिल्ली अस्पताल के डाक्टर ने किया था। सभी छात्र सामान्य मिले। चर्चा व आरोप है कि आदिवासी बालक छात्रावास करैहा में रहकर पढ़ाई कर रहे ओमन कुमार पुत्र राधेलाल की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी। बावजूद पीड़ित छात्र को अस्पताल नही ले जाया गया। सेहत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन गट्टासिल्ली अस्पताल के बाद बेहतर उपचार के लिए ले जाने अस्पताल पहुंचते तक छात्र की मौत हो गई थी, जो अब जांच का विषय बना हुआ है।

इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त दिलीप कुमार ने बताया कि उल्टी व बेहोश होने के बाद छात्र के मौत होने की जानकारी आश्रम से मिली है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story