कांसाबेल के खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान को हटाया गया
रायपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम कांसाबेल की बीएमओ संध्या रानी को उनके पद से हटा दिया गया है। संध्या रानी की जगह सिलबेस्टर तिर्की को बीएमओ का प्रभार दिया गया है। जशपुर के जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश आज मंगलवार को जारी किया है।
फरसाबहार खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान को भी उनके पद से हटाया गया है। अलाउद्दीन खान की जगह हेमप्रकाश भारद्वाज को खाद्य अधिकारी का पद दिया गया है। जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश जारी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार//केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।