कांकेर लोकसभा सीट पर 05 बजे तक 73.50 प्रतिशत हुआ मतदान

कांकेर लोकसभा सीट पर 05 बजे तक 73.50 प्रतिशत हुआ मतदान
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर लोकसभा सीट पर 05 बजे तक 73.50 प्रतिशत हुआ मतदान


कांकेर, 26 अप्रेल(हि.स.)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कांकेर लोकसभा में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 07 बजे से मतदान का क्रम जारी रहा ।कांकेर लोकसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं में भी उत्साह का माहौल था। केशकाल विधानसभा के ग्राम कोनगुड नक्सल गतिवाधियों के चलते अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहां भी ग्रामीणों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। जिसके परिणाम स्वरूप कांकेर लोकसभा सीट पर 05 बजे तक 73.50 प्रतिशत रिकार्ड मतदान हुआ।

कांकेर लोकसभा अंर्तगत अंतागढ़ विधानसभा में 73.00 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर विधानसभा में 75.00 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में 72.41 प्रतिशत, गुंडरदेही में 71.70 प्रतिशत, कांकेर में 76.00 प्रतिशत, केशकाल में 73.58 प्रतिशत, संजारी बालोद में 72.56 प्रतिशत, सिहावा में 74.52 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कांकेर लोकसभा में 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे।इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 08 लाख 07 हजार 549, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 43 हजार 124 और 19 थर्ड जेंडर मतदाता है। प्रशासन के अनुसार संवेदनशील 279, अतिसंवेदनशील 54 और शिप्टिंग मतदान केंद्र की संख्या 20 है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

--------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story