कबीर की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रेरणा पुंज : राजस्व मंत्री वर्मा

कबीर की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रेरणा पुंज : राजस्व मंत्री वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
कबीर की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रेरणा पुंज : राजस्व मंत्री वर्मा


रायपुर, 22 जून (हि.स.)। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने महान कवि व समाज सुधारक संत कबीर दास जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में वर्मा ने कहा है कि संत कबीर साहेब की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रेरणा पुंज है। उनकी रचनाएं आडंबरों के बंधन तोड़ती हैं और समाज को नई दिशा प्रदान करती हैं। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव के विरुद्ध जन मानस में चेतना पैदा की और परस्पर प्रेम और सामाजिक समानता का संदेश दिया।

वर्मा ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन और विचारों में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का बहुत प्रभाव रहा है। उनके द्वारा सत्य, मानवता और सामाजिक समता से जुड़ी दी हुई शिक्षा सदैव समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story