समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे न्याय : एसपी
नवपदस्थ एसपी आंजनेय ने कार्यभार ग्रहण किया
धमतरी, 9 फरवरी (हि.स.)। धमतरी जिले के नये पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने नौ फरवरी को अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। एसपी के पहुंचने पर नियमानुसार उन्हें सलामी दी गई। एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।धमतरी जिले के 19 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में आंजनेय वाष्र्णेय शुक्रवार को धमतरी पहुंचे। एसपी कार्यालय में एएसपी मधुलिका सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सलामी दी गई। इस दौरान डीएसपी नेहा पवार, एमएस चंद्रा, रागिनी तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, निरीक्षक ब्रजेश तिवारी, राजेश मरई, शरद ताम्रकार,
प्रणाली वैद्य, उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। एएसपी से एसपी ने विधिवत चार्ज लिया। इस दौरान स्टेनो अखिलेश शुक्ला ने उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कहा कि समाज के आखरी व्यक्ति तक न्याय पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता होगी। अनैतिक गतिविधियों पर अपराध दर्ज किया जायेगा। नक्सल और सामान्य क्षेत्र के लिए अलग-अलग चुनौतियां होती है। यहां भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जिस प्रकार से चुनौतियां आयेंगी, उस हिसाब से न्यायसंगत कार्रवाई की जायेगी।धमतरी जिले में गांव हो या शहर गली-गली में जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री का जोर है। जिले के जंगलों और सूनसान क्षेत्र में जुआ के अड्डे चल रहे हैं, जहां धमतरी जिला ही नहीं आसपास के जिलों के जुआरी लाखों रुपये का दांव लगाने पहुंचते हैं। धमतरी शहर के कई स्थानों और कुछ गांव के कुछ प्रमुख स्थानों पर खुलेआम सट्टा खेलाया जा रहा है। अवैध शराब की बिक्री भी शहर और गांव में जोरशोर से चल रही है। पुलिस अपना रजिस्टर भरकर खाना पूर्ति करने कभी कभार प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर लेती है। नव पदस्थ एसपी के लिए जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री रोकना किसी चुनौती से कम नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।