कोरबा : कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, पास में खड़ी मोटरसायक‍िल की टंकियों में हुआ ब्लास्ट

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, पास में खड़ी मोटरसायक‍िल की टंकियों में हुआ ब्लास्ट


कोरबा, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें और आसमान में उठ रहे धुएं को देखकर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही कबाड़ की दुकान को बंद कराया था। पूरा मामला कटघोरा के लखनपुर का है।

सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि कबाड़ की दुकान में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसके कारण आग बेकाबू हो गई। स्टोर रूम के पास कबाड़ में खड़ी कई मोटरसायक‍िल भी जल गईं। इस दौरान मोटरसायक‍िल की टंकियां भी ब्लास्ट हो गईं। कबाड़ दुकान में आग की तेज लपटों को देखकर राहगीरों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर सेना, एसीबी कम्पनी, एसईसीएल, कटघोरा नगर पालिका की दमकल वाहन मौके पर पहुंची। दमकल वाहन की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

कटघोरा एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर ने बताया कि, कबाड़ दुकान पर आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। कबाड़ का दुकान बंद पड़ा हुआ था। आग कब और कैसे लगी है, इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story