डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर

WhatsApp Channel Join Now
डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर


रायपुर , 14 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में रायपुर के करीब 300 जूनियर जूनियर डॉक्टर आज बुधवार काे एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। अंबेडकर अस्पताल में ओपीडी की सभी सेवाएं बंद हैं। सिर्फ आपातकालीन मामलों में चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।उल्लेखनीय है कि आंबेडकर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग दो से ढाई हजार मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों की जांच जूनियर डाक्टर ही करते हैं, इसके अलावा दवा भी लिखते हैं। हड़ताल में रहने के कारण से व्यवस्था ठप्प है ।

घटना के विरोध में मंगलवार को डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया। डॉक्टरों ने इसे लेकर कैंडल मार्च भी निकाला था। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने बताया कि, हमारी मांग है कि, सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू की जाए। अस्पताल में सी सी टीवी कैमरे लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story