अनवर, अरविंद व अरुण की न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ी, अनवर की जमानत याचिका पर सुनवाई चार को
May 2, 2024, 20:04 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर, 2 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा जेल में बंद आरोपित अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुण त्रिपाठी को विशेष न्यायालय में गुरुवार को पेश किया गया। न्यायाधीश ने न्यायिक रिमांड को बढ़ाते हुए दोबारा 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। वहीं अनवर ढेबर की लगाई गई जमानत याचिका पर विशेष न्यायालय ने चार मई को सुनवाई की तारीख तय की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री प्रसाद

