कोरबा : न्यायाधीशों ने बुका वन विश्राम गृह कटघोरा में पौधरोपण किया
कोरबा, 7 सितंबर (हि . स.)। भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपतिगण सूर्यकांत, पी नरसिम्हा, एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने आज शनिवार को कोरबा जिले का दौरा किया। यह दौरा कोरबा जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है।
इस दौरान न्यायाधीशों ने बुका वन विश्राम गृह कटघोरा जिला कोरबा के प्रागंण में पौधरोपण किया। यह पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलवा न्यायाधिपतिगण ने बुका जल विहार कटघोरा का दौरा किया और इसकी प्राकृतिक सुंदरता को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने नौकाविहार का भी आनंद लिया। यह दौरा कोरबा जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल, बी. वर्मा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, पुलिस अधीक्षक कोरबा, आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, वनमंडलाधिकारी कटघोरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।