जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर , 5 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 लोकसभा सीट पर होने वाले हैं। चुनाव में जनता को साधने भाजपा-कांग्रेस सहित कई बड़े राजनीतिक दलों के दिग्गज लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (रविवार) को सूरजपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूरजपुर के हाई स्कूल स्टेडियम में जेपी नड्डा आज सूरजपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सरगुजा से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई दिग्गज मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।