विकसित भारत संकल्प यात्रा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने शिविर में पहुंच लिया जायजा

विकसित भारत संकल्प यात्रा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने शिविर में पहुंच लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने शिविर में पहुंच लिया जायजा


विकसित भारत संकल्प यात्रा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने शिविर में पहुंच लिया जायजा


विकसित भारत संकल्प यात्रा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने शिविर में पहुंच लिया जायजा


ड्रोन से खाद, दवा छिड़काव डेमो देखकर किसान आधुनिक खेती करने हुए प्रेरित

रायपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। रायपुर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बुधवार को ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धरसीवां जनपद अंतर्गत ग्राम परसतराई में विधायक अनुज शर्मा भी उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि वह अपनी योजनाओं की जानकारी लेकर संकल्प यात्रा में आए। शर्मा ने प्रत्येक हितग्राही वर्ग का कार्य समय पर नियम अनुसार करने और प्रधानमंत्री की जितनी भी योजनाएं हैं उनका हर वर्ग को लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाए। कार्यक्रम में शामिल होने विशेष रूप से आये भारत सरकार के संयुक्त सचिव, अमिताभ कुमार, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के साथ शिविर में उपस्थित हुए। अमिताभ कुमार ने शिविर में मौजूद भीड़ की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसी उत्साहित और अपने अधिकार एवं सरकारी योजनाओं को जानने की इच्छुक भीड़ को देखकर यकीन होता है कि भारत जल्द ही ’विकसित भारत’ बन जायेगा और प्रधानमंत्री का 2047 का विकसित भारत का सपना अवश्य पूरा होगा।

कृषि ड्रोन डेमो से गांव में आधुनिकता का परिचय

’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान ग्राम धरसीवां मे भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिताभ कुमार की उपस्थिति में कृषि ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से स्थानीय किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीक के साथ जोड़ने का संकेत दिया गया। डेमोन्स्ट्रेशन में गाँव के किसानों को यह बताया गया कि कृषि ड्रोन किस प्रकार से खेती के कई कार्यों में सहायक हो सकता है। इस दौरान ड्रोन द्वारा खेत में पेस्टिसाइड छिड़काव करने का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने सवाल भी पूछे जिसपर ड्रोन ऑपरेटर रमन्ना ने बताया कि ड्रोन के उपयोग से न केवल काम की गति में तेजी आएगी वहीं किसानों का समय भी बचेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीकृष्ण जोशी उपस्थित थे।

शिविर में प्राप्त हुए विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन

देशभर में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हर दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सुदूर गाँव के कोने कोने तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को भी रायपुर जिले में अभनपुर जनपद पंचायत के ग्राम मोखेतरा एवं तामासिवनी, आरंग जनपद पंचायत के ग्राम अमेरी, कठिया, डिघारी एवं खौली, धरसींवा जनपद पंचायत के बरतनारा, परसतराई, धरसींवा, तिवरैया, बरतोरी (को) एवं मढ़ी, और बलौदा बाजार जनपद पंचायत के ग्राम सुगेंरा एवं लखना इस तरह कुल 14 जनपद पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 12 हजार से ज्यादा लोगों ने उपस्थित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।

अभनपुर में लगाये गए शिविरों में 4500 से ज्यादा ग्रामीण उपस्थित हुए। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 386 आवेदन, प्रधानमंत्री जनधन योजना हेतु 18 आवेदन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हेतु 61 आवेदन एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए 52 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में लगभग 800 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव भी साझा किया। धरसीवां की मानसी धीरज ने बताया कि वो बिहान की एक सक्रिय कार्यकर्त्ता रही हैं। उन्होंने गांव में घूम घूम कर महिलाओं को स्व-सहायता समूह में जोड़ने से शुरुआत की जिसके बाद वो बैंक मित्र भी बनी। आज भी वो बिहान द्वारा दी जाने वाली सभी जिम्मेदारियां पूरी करती हैं जिससे उन्हें अच्छी आय होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story