संयुक्त संचालक ने जिले के समर कैंप गतिविधियों का किया अवलोकन

संयुक्त संचालक ने जिले के समर कैंप गतिविधियों का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त संचालक ने जिले के समर कैंप गतिविधियों का किया अवलोकन


धमतरी, 25 मई (हि.स.)। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक राकेश पाण्डेय ने 25 मई को विकासखंड कुरुद के सेजस स्कूल भखारा , प्राथमिक, माध्यमिक शाला भठेली और प्राथमिक , माध्यमिक शाला सुपेला तथा विकासखंड मगरलोड के अरौद स्थित स्कूल में चल रहे समर कैंप गतिविधियों का अवलोकन किया।

इस दौरान विद्यार्थियों के ड्राइंग, पेंटिंग, लेखन, खेल और कंप्यूटर गतिविधियों को देख पाण्डेय ने बच्चों एवं शिक्षकों से आनंददायी वातावरण में उनकी स्थानीय भाषा मे चर्चा की। विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए पेंटिंग, चित्रकला को दिखाते हुए कहानी, कविता का वाचन किया। समर कैंप में जादुई पिटारा एप की गतिविधियों कथा सखी, कार्ड डिकोडिंग, गणित, भाषा आधारित खेल खेल की गतिविधियां कराई जा रही है। प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित उपस्थितों से समर कैंप की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए राकेश पाण्डेय ने कैंप में मनोरंजनात्मक तरीके से सीखने सिखाने के लिए वातावरण तैयार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, बीईओ आरएन मिश्र ,बीआरसी कुलेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story