जवानों ने हिड़मा के ग्राम पुर्वर्ती में किया पहला नक्सली स्मारक ध्वस्त

जवानों ने हिड़मा के ग्राम पुर्वर्ती में किया पहला नक्सली स्मारक ध्वस्त
WhatsApp Channel Join Now
जवानों ने हिड़मा के ग्राम पुर्वर्ती में किया पहला नक्सली स्मारक ध्वस्त


सुकमा, 19 फरवरी(हि.स.)। जिले के ग्राम पुर्वर्ती में जहां नक्सली कमांडर हिड़मा के खौफ से जवान तो क्या आम आदमी भी जाने से डरता था। वहां नये कैंप खोले जाने के बाद पूरे ग्राम पुर्वर्ती में पुलिस एवं फोर्स का कब्जा हो गया है। पुलिस-फोर्स की नई आक्रमक रणनीति के तहत आज सोमवार को ग्राम पुर्वर्ती में सर्चिंग में निकले जवान वहां मौजूद एक बड़े नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।

इस दौरान सुकमा एसपी किरण चव्हाण स्वयं मौजूद थे, उसने उस नक्सली स्मारक के ऊपर चढ़कर फोटो जारी किया है। विदित हो कि इससे पहले ग्राम पुवर्ती में सुकमा एसपी किरण चव्हाण स्वयं नक्सली कमांडर हिड़मा के घर पंहुचकर उसकी मां से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं नक्सली कमांडर हिड़मा के खेत तक जवान पंहुचकर तस्वीर जारी किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story