कांकेर :जवान ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या का किया प्रयास
कांकेर, 5 सितंबर (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड़ अंर्तगत लोहात्तर थाना परिसर के बैरक में आज गुरूवार सुबह करीब 9 बजे जिला पुलिस के एक जवान जागृत भंडारी ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कारणों से परेशान होने के चलते जवान ने यह आत्मघाती कदम उठाया। उसे भानुप्रतापपुर में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है। एसडीओपी भानुप्रतापपुर प्रशांत पैकरा ने इसकी पुष्टि की है। जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है, चिकित्सकों की टीम के द्वारा जवान की जीवनरक्षक उपचार किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।