जांजगीर: योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा




















कोरबा/जांजगीर-चांपा 02 जनवरी (हि . स.)। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन मंगलवार को जिले के जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नगारीडीह, केसला, पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पामगढ़, चेऊडीह, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कल्याणपुर, रसेड़ा, बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बसंतपुर, देवरहा, बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गतवा एवं कण्डरा में पहुंचा।अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया । इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 03 जनवरी को जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत केरा, देवरी, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत पुरेना, देवरी, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत मेऊ, रसोटा, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सिलादेही, देवरानी, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोटमीसोनार एवं अकलतरी में आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story