जांजगीर-चांपा पुलिस ने रजा मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चोर गिरोह को किया गिरफ्तार


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 11 जून (हि.स.)। पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चांपा क्षेत्र के रजा मोबाइल शॉप में मंगलवार रात्रि में चोरी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ लिया है। इस गिरोह में चार आरोपित शामिल हैं, जिन्होंने लाखों रुपये के मोबाइल और लैपटॉप चोरी किए थे।
पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुरेश यादव, दिलबर यादव, शिवम महंत और मोहम्मद इमरान अंसारी के रूप में की है। यह सभी आरोपित चांपा क्षेत्र के निवासी हैं और उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के नेतृत्व में थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का उपयोग किया। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित दिखाई दिए, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में मदद मिली। पुलिस ने आरोपितों के पास से लाखों रुपये के चोरी के मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपितों ने चोरी के माल को आपस में बांट लिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर माल बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी