जांजगीर-चांपा पुलिस ने झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को किया गिरफ्तार, गलत इलाज से हुई थी गर्भवती महिला की मौत
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 9 सितंबर (हि.स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने गलत इलाज से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ में पंजीबद्ध मर्ग प्रकरण की जांच की गई। जांच में पाया गया कि मृतिका रूखमणी कश्यप, जो चार माह की गर्भवती थी, को बंगाली डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार ने गलत इलाज दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ अपराध क्रमांक 336/24 धारा 105 BNS के तहत मामला दर्ज किया है और उसे आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में निरीक्षक भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि संतोष केरकेट्टा, आरक्षक अनिल कुर्रे और बलराम यादव का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।