राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 : जांजगीर में पीएम श्री सेजेस स्कूल में भाषण और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 : जांजगीर में पीएम श्री सेजेस स्कूल में भाषण और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन


राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 : जांजगीर में पीएम श्री सेजेस स्कूल में भाषण और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 जनवरी (हि. स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के तहत जांजगीर जिले में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में पीएम श्री सेजेस क्रमांक 01 जांजगीर में भाषण, काव्यपाठ एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला खेल अधिकारी के अनुसार, आयोजित प्रतियोगिताओं में कुल 110 प्रतिभागी, निर्णायक एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा।

काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या खुंटे (सेजेस क्रमांक 01 जांजगीर) ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान चेलेश चौहान और तृतीय स्थान गीतांजली गबेल (डाइट जांजगीर) को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में दामिनी चन्द्रा (डाइट जांजगीर) ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान रागिनी निषाद (ज्ञान रोशनी कॉलेज जांजगीर) तथा तृतीय स्थान ईशिका सिदार (डाइट जांजगीर) को प्राप्त हुआ।

भाषण प्रतियोगिता में भूमि वैष्णव ने प्रथम स्थान, रूचि डहरिया ने द्वितीय स्थान तथा विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय जांजगीर की छात्रा रीति राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में गोपेश साहू, विक्रांत साहू, अंकित राठौर, दिनेश चतुर्वेदी, अनुभव तिवारी, कृष्णकांत राठौर, नेहा, प्रतिभा यादव और कविता साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य परमेश्वरी सोनी, एस.एस. बघेल, राकेश गढ़वाल, संजना साहू, केबी बरेठ सहित शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित करते हुए सकारात्मक सोच और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story