बलौदाबाजार : जांगड़ा गांव को मिला ‘हर घर जल’ का प्रमाण पत्र
बलौदाबाजार, 15 अक्टूबर (हि. स.)। जिले के सिमगा विकासखंड के ग्राम जांगड़ा को आज मंगलवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत ‘हर घर जल’ का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
उक्त प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि गांव के हर घर में अब स्वच्छ पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से राजकुमार कोशले ने गांव वासियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि, यह गांव के लिए गौरव का क्षण है। हर घर जल’ योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है और ग्राम जांगड़ा ने इस दिशा में एक मिसाल पेश की है। गायत्री निषाद,मनीष वर्मा,सरोजनी वर्मा,उत्तरा बाई वर्मा द्वारा गांव में एफटीके किट के माध्यम से नियमित पेयजल का जांच किया जाता है ताकि जल में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी ना हो साथ ही साथ गोवर्धन यादव एवं रतन वर्मा के द्वारा योजना के नियमित संचालन और रखरखाव के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
गांव के सरपंच हीरामणि धुरंधर ने कहा इस उपलब्धि के पीछे गांव वासियों का अथक प्रयास और सरकार का सहयोग रहा है। अब हमारे गांव के लोगों को स्वच्छ पानी के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। ‘हर घर जल’ योजना के तहत गांव में किए गए प्रमुख कार्य में पाइपलाइन बिछाना, ओवरहेड टैंक का निर्माण,प्लेट फार्म एवं टैप कनेक्शन का निर्माण कर गांव वालो को सौपा गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कन्हैया लाल देवांगन सहायक अभियंता,हरिशंकर कौशल उप अभियंता एवं जिला समन्वयक मनोज कुमार राठौर, ग्राम सचिव नरेश कुमार वर्मा ग्राम के ठेकेदार अश्वनी कुमार वर्मा सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।