दंतेवाड़ा : दुगेली-माडक़ापारा में जनचौपाल व सिविक एक्शन का किया गया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now


दंतेवाड़ा, 17 मार्च (हि.स.)। जिले की बचेली पुलिस द्वारा शुक्रवार को ग्राम दुगेली के माड़कापारा में जन चौपाल एवं सिविक एक्शन का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई एवं मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया। जन चौपाल एवं सिविक एक्शन के तहत थाना स्टाफ द्वारा ग्राम दुगेली माड़कापारा के ग्रामीणों को खेलकुद सामाग्री एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री वितरण किया गया।

थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविंद यादव द्वारा वर्तमान में घटित हो रहे महिला संबंधित अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके एवं सलाह दिया गया। साथ ही सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान तेज गति से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने, क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन करने तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु सलाह दी गई।

इस दौरान गांव के पुजारी, गायता, पटेल, कोटवार व गांव के मुखिया एवं वरिष्ठ नागरिको को थाना प्रभारी के द्वारा सम्मानित किया गया, तथा आम नागरिकों एवं ग्रामीणों से पुलिस द्वारा अपील किया गया कि गांव में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां/अपराधिक गतिविधियां परीलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं किसी के बहकावे में आकर कानून-व्यवस्था को अपने हाथों में नहीं लेने थाना बचेली के शासकीय मोबाइल नंबर 07857-230337 एवं थाना प्रभारी के शासकीय नंबर 94791-94316 पर संपर्क करने हेतु समझाईश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story