रायपुर : रायपुर कलेक्ट्रेट में प्रत्येक सोमवार लगेगी जनचौपाल, कलेक्टर सुनेंगे समस्याएं

रायपुर : रायपुर कलेक्ट्रेट में प्रत्येक सोमवार लगेगी जनचौपाल, कलेक्टर सुनेंगे समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : रायपुर कलेक्ट्रेट में प्रत्येक सोमवार लगेगी जनचौपाल, कलेक्टर सुनेंगे समस्याएं


रायपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। रायपुर के कलेक्टर कार्यालय में अब हर सोमवार को जनचौपाल लगाई जाएगी। इस जनचौपाल में कलेक्टर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे। इस जनचौपाल में सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे। यह जनचौपाल प्रत्येक सोमवार को 11 से एक बजे तक आयोजित होगी।

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जनसुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए जनचौपाल और समय सीमा की बैठक में आंशिक संशोधन करने के निर्देश दिए थे। अब प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से एक बजे तक जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा।

जनचौपाल शुरू होने से पहले सुबह 10 से 11 बजे के तक समय सीमा की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके तुरंत बाद आयोजित जनचौपाल के दौरान सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे और नागरिक आसानी से कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे। मौके पर ही सभी अधिकारियों के रहने से त्वरित रूप से मामलों का निराकरण किया जा सकेगा। यह नई व्यवस्था इसी सोमवार से लागू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

Share this story