नारायणपुर : आमदई खदान से लौह अयस्क परिवहन से जर्जर हो चुकी झाराघाटी में लगा जाम

नारायणपुर : आमदई खदान से लौह अयस्क परिवहन से जर्जर हो चुकी झाराघाटी में लगा जाम
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : आमदई खदान से लौह अयस्क परिवहन से जर्जर हो चुकी झाराघाटी में लगा जाम


नारायणपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के जर्जर हो चुकी झाराघाटी में गड्ढों से ट्रक के पहियों को बचाने के लिए चालक गलत साइड में गाड़ी चलाते हैं, जिससे आए दिन झाराघाटी में जाम की स्थिति बन जाती है। आज मंगलवार को झारा घाटी के मोड पर साइड लेने-देने के चक्कर में ट्रकों का जाम लग गया।

नारायणपुर- ओरछा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। सिर्फ मोटरसाइकिल सवार ही बमुश्किल जाम से निकल पाए, वहीं चार पहिया वाहन,बस और बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रही। वहीं जाम में फंसे ग्रामीण शासन-प्रशासन के इस रवैये से काफी नाराज दिखे। ग्रामीणों ने कहा कि जायसवाल निको कंपनी का ध्यान लौह अयस्क का अधिक से अधिक परिवहन करने पर है। उसे जनता को होने वाली परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। नारायणपुर से आमदई खदान तक 50 किलोमीटर के रास्ते पर 5000 से भी अधिक गड्ढे बन गये हैं, यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर होकर आवागमन के लिए खतरनाक हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस परेशानी को लेकर ग्रामीण समय-समय पर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर और चक्का जाम कर कई बार आंदोलन कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story