मुनियों की अगुवाई में रैली निकालकर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मुनियों की अगुवाई में रैली निकालकर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन


धमतरी, 15 अप्रैल (हि.स.)। सिंगोली मध्यप्रदेश के पास ग्राम कछाला में जैन संतों के ऊपर हुए अमानवीय तरीके से जानलेवा हमले को लेकर जैन समाज आक्रोशित है।

हमले के विरोध में 15 अप्रैल की शाम महेन्द्र सागर जीमसा, मनीष सागर जीमसा, परम पूज्य हंस कीर्ति जीमसा की अगुवाई में मकई चौक से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई। रैली की समाप्ति के बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

समाजजनों ने कहा कि, जैन संतों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीरता दिखाए। रैली में जैनमुनि मनीष सागर महाराज आदि ठाणा के साथ सकल जैन समाज के अध्यक्ष विजय गोलछा, रमन लोढ़ा, निर्मल बरड़िया, सर्वसमाज के महेश रोहरा, यशवंत साहू, चेतन हिन्दूजा, ज्ञानचंद लुनावत, जीवन लोढ़ा, संजय जैन, शीतल सांखला, नवीन सांखला, विजय दुग्गड़, निखिल डागा, आशीष जैन, नेमीचंद जैन, धरमचंद पारख, सतीश नाहर, कोमल जैन, कुशल जैन, पारस जैन, नीलेश लुनिया, मनीषा कोटड़िया, सुशीला नाहर, मीना जैन समेत बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story