जगदलपुर : जिले के नवनियुक्त एसपी शलभ सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण
जगदलपुर, 6 फरवरी (हि.स.)। जिले के नए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी एसपी शशिमोहन सिंह ने नए एसपी श्री सिन्हा का पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने अधिकारियों से जिले के कानून व्यवस्था से संबन्धित जानकारियां ली। उन्होंने बस्तर को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनका फोकस नक्सल मोर्चा और स्मार्ट पुलिसिंग पर होगा, इसके अलावा आम जनता और पुलिस के मध्य और अधिक बेहतर तालमेल बनाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि शलभ सिन्हा वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे बस्तर संभाग के कांकेर, सुकमा तथा दुर्ग और कवर्धा जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर आप अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।