जगदलपुर : तेंदुए ने मवेशी को बनाया शिकार
जगदलपुर, 25 नवंबर(हि.स.)। बस्तर वन परिक्षेत्र के ग्राम रतेंगा के बीजाकासा जलप्रपात के पास बीते शुक्रवार की देर रात तेंदुए ने एक किसान के घर में घुसकर एक मवेशी को अपना शिकार बनाया है, ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। आज शनिवार सुबह उन्होंने मवेशी का शव देखा, इसके साथ ही मौके पर तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सक अधिकारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत मवेशी के शव का पीएम किया।
पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. नेगी ने बताया कि तेंदुए ने 05 से 06 वर्ष के बैल का शिकार किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि तेंदुआ बहुत ही ताकतवर होगा, वहीं इस मामले में बस्तर वन परिक्षेत्र के रेंजर बीएल सुरोजिया ने कहा कि वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। मवेशी की पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इसके साथ ही वन विभाग की टीम के द्वारा इलाके में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।