जगदलपुर : महिला समूह की दीदियों व आईटीआई के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

जगदलपुर : महिला समूह की दीदियों व आईटीआई के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : महिला समूह की दीदियों व आईटीआई के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली


जगदलपुर, 10 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुधवार को जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ इलाके बोदली में महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरुकता का अलख जगाने के लिए मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाएं और मितानिन तथा ग्रामीणजनों ने रैली में सक्रिय सहभागिता निभाया।

जगदलपुर विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरनार के प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा नगरनार में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सन्देश देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर बोदली के महिला समूह की दीदियों के साथ ही पंचायत सचिव,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाएं, मितानिन तथा ग्रामीणजनों और आईटीआई नगरनार के प्रशिक्षण अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story