आई टीआई के स्टूडेंट ने की आत्महत्या

आई टीआई के स्टूडेंट ने की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
आई टीआई के स्टूडेंट ने की आत्महत्या


रायपुर /भिलाई, 25 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रूंगटा कॉलेज में आई टीआई के स्टूडेंट द्वारा शुक्रवार देर शाम फांसी लगाकरआत्महत्या करने की खबर है। शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने लिखा है –सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना।छात्र दुर्ग के डोड़की गांव का निवासी था।छात्र कॉलेज के पास प्राइवेट हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था।

मामले की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर परिजनों को मामले की जानकारी दी।पुलिस के अनुसार डोड़की ग्राम निवासी निखिल वर्मा(19 वर्ष ) रूंगटा कॉलेज में आर आई टी प्रथम वर्ष का छात्र था।उसके साथियों के अनुसार वह काफी अंतर्मुखी प्रवृति का था।

बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल छात्र ने किस वजह से फांसी लगाई है यह कारण अभी अज्ञात है। वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story