आईटीआई बस्तर में प्रशिक्षणार्थियों को मिला महिंद्रा प्राइड क्लासरूम का प्रशिक्षण
जगदलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। आईटीआई बस्तर में नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिंद्रा प्राइड क्लासरूम का एक सप्ताह तक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आज रविवार काे संपन्न हुआ। यह विशेष कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों सहित वंचित युवाओं, विशेषकर महिलाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षार्थियों को जीवन कौशल, संचार कौशल, समय प्रबंधन, साक्षात्कार तकनीक, ग्रूमिंग तथा कार्यात्मक अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। महिंद्रा समूह द्वारा प्रायोजित यह पहल युवाओं को रोजगार एवं उद्यमशीलता के अवसरों के लिए बेहतर रूप से तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. एके मांडले ने सभी प्रशिक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं को नवोन्मेषी गतिविधियों को जानने-समझने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

