आईटीबीपी जवान जवान को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से लगी गोली, हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
आईटीबीपी जवान जवान को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से लगी गोली, हालत गंभीर


नारायणपुर/रायपुर-, 22 मई (हि.स.)। नारायणपुर में आईटीबीपी जवान को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल की सफाई करते समय गोली लग गई। घायल जवान का नारायणपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में हेलीकॉप्टर से रायपुर बेहतर उपचार के लिए लाया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी राबिंसन गुरिया ने की है।

आईटीबीपी जवान को बुधवार को गोली उस वक्त लगी जब सर्विस राइफल सफाई कर रहा है। नारायणपुर के जेलबाड़ी में आइटीबीपी 53 बटालियन का जवान तैनात था। इसी दौरान जवान के सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायर हो गया। जिससे उसके कंधे में गोली लग गई। गोली लगने के बाद जवान फर्श पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर दूसरे जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा जवान लहूलुहान फर्श पर गिरा पड़ा है।

एसपी ने कहा है कि आइटीबीपी जवान की हालत गंभीर है। मिस हैंडलिंग की वजह से यह घटना हुई है। घायल जवान का नाम मनीष एम बताया जा रहा है, जो केरला कोल्लम जिला का निवासी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Share this story