नारायणपुर : आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान आईटीबीपी का एक जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान आईटीबीपी का एक जवान घायल


नारायणपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले के थाना सोनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरहापदर में सोमवार को नक्सलियों द्वारा आईईडी की सूचना पर तिब्बत सीमा सुरक्षा बल और बम विरोधी दस्ता की संयुक्त टीम घटना स्थल पहुंची चार किलो वजनी आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान तिब्बत सीमा सुरक्षा बल का एक जवान अमीर खान घायल हो गया, जिसका उपचार नारायणपुर में जारी है।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि नक्सलियों ने पहाड़ी मंदिर के पास बैनर लगाकर दो नेताओं को मौत की सजा देने की बात कही है, जिसमें युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित भद्र, सरपंच बिसेन नाग के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story