बलरामपुर : वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य
May 8, 2025, 17:12 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बलरामपुर, 8 मई (हि.स.)। जिला परिवहन अधिकारी ने आज गुरुवार को बताया है कि, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

