आईपीएस राहुल भगत होंगे मुख्यमंत्री के सचिव, आदेश जारी

आईपीएस राहुल भगत होंगे मुख्यमंत्री के सचिव, आदेश जारी
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस राहुल भगत होंगे मुख्यमंत्री के सचिव, आदेश जारी


रायपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। आईपीएस राहुल भगत मुख्यमंत्री के सचिव बनाये गये हैं। 2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत अभी राजनांदगांव के आईजी हैं। केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान राहुल भगत विष्णुदेव साय के निज सचिव रह चुके थे। सामान्य गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया है।

राहुल भगत की पोस्टिंग के साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में वो तीसरे सचिव होंगे। इससे पहले 2006 बैच के पी दयानंद, बसव राजू के बाद अब राहुल भगत तीसरे सचिव होंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई आईपीएस सचिव बना हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story