न्यौता भोजन अपेनपन की भावना को विकसित करने में करेगा मदद - अनुराग पाण्डेय
बीजापुर, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के न्यौता भोजन के दिशा-निर्देश जारी करने के उपरांत कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी सहित समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए न्यौता भोजन योजना को जिले में जल्द अमल में लाने को कहा है। बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्रों में पुन: संचालित शालाओं के बच्चों को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने अपने निवास पर न्यौता भोजन की शुरूआत करते हुए आज मंगलवार को सामूहिक भोज कराया। स्कूली बच्चे कलेक्टर के साथ भोजन कर उत्साहित नजर आए।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि न्यौता भोजन समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने मदद करेगा। यह शाला और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा। सभी समुदाय वर्ग के बच्चों मेें समानता की भावना पैदा करने में मदद करेगा। यह योजना सामुदायिक सहभागिता से क्रियान्वित होगी जिसके लिए संभावित दान-दाताओं की पहचान कर न्यौता भोजन के बारे मे उन्हें विस्तृत जानकारी देकर दान-दाताओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होने बताया कि न्यौता भोजन योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एक केन्द्र प्रवर्तित योजना है, जिसके अन्तर्गत शालेय अवधि में बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना न केवल केन्द्र की अपितु राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजनाअें में से एक है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।