अनोखी पहल : फर्स्ट टाइम वोटरों को प्रोत्साहित करने घर- घर पहुंचा रहे आमंत्रण पत्र
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल (हि.स.)। पहली बार जिले के फर्स्ट टाईम वोटर को आमंत्रण पत्र देकर वोट डालने आमंत्रित किया जा रहा है। बहुत ही आकर्षक डिजाइन में तैयार आमंत्रण पत्र में ये पंक्तियां भी लिखी गई हैं भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मई को भुला न जाना वोट डालने आने को। इसके साथ ही मतदान तिथि, दिवस व मतदान का समय भी उल्लेखित है।
निमंत्रण पत्र को बीएलओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर पहुंचाकर देने के साथ ही 7 मई को वोट जरूर डालने भी कहा जा रहा है। आमंत्रण पत्र के जरिए मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का तरीका मतदाताओं में उत्साह भर रहा है।
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम एवं नवाचार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।