जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर के फर्जी आईंडी बनाने की जांच साइबर सेल ने शुरू की
जगदलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईंडी बनाने की जानकारी के बाद साइबर सेल ने इस पर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल द्वारा बस्तर कलेक्टर के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी की जानकारी देने के लिये फेसबुक कम्पनी से मांगी है। साइबर सेल के मुताबिक बहुत जल्द ही आरोपित का पता लगा लिया जायेगा।
गौरतलब है कि साइबर ठगों ने बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के नाम से फर्जी फेसबुक पेज तैयार कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी करने का प्रयास किया है। इसकी जानकारी कलेक्टर विजय दयाराम ने स्वयं अपने फेसबुक पेज के रियल अकाउंट से दी है। कलेक्टर ने फर्जी फेसबुक पेज से आने वाले रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करने की जानकारी देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा है। इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही साइबर पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।