दंतेश्वरी कॉरिडोर मामले में जांच के लिए आरईएस की टीम दंतेवाड़ा पंहुची
दंतेवाड़ा, 29 दिसंबर(हि.स.)। जिले में दंतेश्वरी कॉरिडोर निर्माण मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू के आदेश पर अनियमितता की जांच शुरू हो गई है। आज शुक्रवार को आरईएस के ईएनसी श्री राही रायपुर जांच टीम के साथ दंतेवाड़ा पहुंचकर वे निर्माण स्थल पर गुणवत्ता और टेंडर प्रक्रिया की जांच कर रहे हैं, जांच रिपोर्ट जल्द ही शासन को सौंपी जायेगी। अब देखना यह है कि इस जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की गाज किस पर गिरती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेश्वरी कॉरिडोर में जिला प्रशासन डीएमएफ फंड से करोड़ों के काम एक ही ठेकेदार कृष्णा इंटरप्राइजेस से करवा रही है। इस पूरे निर्माण कार्य की लागत, तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया सभी कुछ सवालों के घेरे में हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक ही ठेकेदार को इतने बड़े काम का टेंडर वह भी कई टुकड़ों में देना संदेहों को जन्म दे रहा था। आरोप तो यह भी है कि, इस निर्माण कार्य में जिस ठेकेदार को काम दिया गया है, उसके लिए कार्य एजेंसी आईएस विभाग पर दबाव बनाया गया था। लेकिन अब सरकार बदलते ही भाजपा सरकार ने जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार की बात करते हुए डीएमएफ मद से हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है।
विदित हो कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के दंतेश्वरी मंदिर में आस्था के केंद्र में सरकारी खजाने डीएमएफ फंड से मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों के काम हो रहा है। इन सभी कार्यों के लिए मंदिर समिति से भी कोई रायशुमारी नहीं की गई है। इतना ही नहीं इस मंदिर कॉरिडोर निर्माण में ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर भी बहुत से काम हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।